बिहार में पूर्णिया से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. शनिवार रात घने कोहरे के बीच नेवालाल चौक से 24 वर्षीय युवती को स्विफ्ट डिजायर कार में अगवा किया गया और गैराज में ले जाकर रेप किया गया. बदहवास हालत में पुलिस के सामने पीड़िता ने हृदयविदारक वीडियो में पूरी हैवानियत बयां की है, जिसमें वह अपने जख्म दिखाते हुए न्याय की भीख मांग रही है. और अपनी आपबीती सुना रही है. वह रोते-बिलखते हुए कहती है साहब! इन्होंने मेरे साथ बहुत गलत किया है.