बिहार के पूर्णिया से लगातार दो चुनाव हारने के बाद बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इसके बाद चर्चा है कि वो जल्द ही आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो सकती हैं. दरअसल पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रहीं बीमा भारती लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गईं थीं.