मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस की दबंगई सुर्खियों में है. ताजा मामला काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार को एक टोटो (ई-रिक्शा) चालक को महज ओवरटेक करने के कारण इतना पीटा गया कि उसका पैर टूट गया और वह बेहोश हो गया. घटना शहर के छाता चौक इलाके की बताई जा रही है.