बिहार में शराब तस्करी में पुलिस ने किसी तस्कर या गाड़ी को नहीं बल्कि इस बार एक घोड़े को हिरासत में लिया और अब ये घोड़ा थाने में बंधा है. दरअसल मामला नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गांव के पास का है. पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में विदेशी शराब एक घोड़े की पीठ पर लादकर तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की थोड़ी ही देर में पुलिस को एक घोड़ा दिखाई दिया जिसकी पीठ पर चार बड़े-बड़े कार्टन बंधे हुए थे. जब उन्हें खोला गया तो उसमें विदेशी शराब की बोतलें पाई गईं.