बिहार के वोटर ने बताया कि फूल छाप में वोट की बात हो रही है क्योंकि काम हुआ है. बिजली मुफ्त की गई है, घर-घर बिजली की लाइन लगाई गई है और सड़कें भी बनाई गई हैं. ये सब विकास के काम हैं जो नीतीश कुमार ने किए हैं.