बिहार के गोपालगंज में जादोपुर मोड़ पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद तनावपूर्ण हालात बन गए. पुलिस बोलेरो से टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफवाह फैल गई कि एक युवक की मौत हो गई है. इसी अफवाह ने भीड़ को उग्र बना दिया और देखते ही देखते लोगों ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी.