BJP नेता तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए जंगलराज पर बात की है. उन्हनें कहा 'बिहार की जनता ने 2005 के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो विकास और बदलाव देखा है, वह उल्लेखनीय है. लोग जंगलराज से काफी त्रस्त थे.'