सीमांचल क्षेत्र में इस चुनाव में जहां भी सबसे डार्क कलर दिखा रहा है, वहां वोटर टर्न आउट सबसे ज्यादा था. खासकर गया जिले के आस पास के इलाकों में काफी अधिक मतदान देखा गया है. किशनगंज में तो पचहत्तर फीसदी से भी अधिक वोटिंग हुई है जो इस क्षेत्र की राजनीतिक भागीदारी और जनता की सक्रियता को दर्शाता है. यह आंकड़ा कई महत्वपूर्ण पहलुओं की ओर इशारा करता है कि इस इलाके के मतदाता अपनी जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.