बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां मंथन के अंतिम चरण में हैं. आज देर रात तक दोनों प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की संभावना है. मुजफ्फरपुर में पत्रकारों के अनुसार, पार्टियां इस चयन प्रक्रिया में उलझी हुई हैं क्योंकि उनके कई प्रमुख सदस्य चुनाव में भागीदारी के लिए दावेदारी कर रहे हैं. इन समर्थकों का सीधा असर चुनाव परिणामों पर पड़ सकता है.