बिहार के मोतिहारी में साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉस गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो ठगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह डार्क वेब के जरिए लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करता था. पुलिस ने छापेमारी में 10 लाख 30 हजार रुपये कैश, नोट गिनने की मशीन, पासबुक, ATM, पैन कार्ड, रायफल, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं.