बिहार की खाली हुई चार विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इन सीटों पर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन रहा. आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के दौरान विकास के वादों के साथ ही जिस बात का शोर गूंजता रहा, वह है परिवारवाद. रामगढ़ विधानसभा सीट से लेकर तरारी, बेलागंज और इमामगंज तक, चारों ही सीटों पर फैमिली फाइट हावी है और यहां राजनीतिक दलों से अधिक सियासी परिवारों की साख दांव पर लगी है.