बिहार के कैमूर जिले में ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मारे गए नौ लोगों में भोजपुरी गायक छोटू पांडे भी शामिल थे. इसके अलावा इस सड़क हादसे में भोजपुरी एक्ट्रेसआंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की भी जान चली गई. घटना रविवार की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई थी.