हर रोज टीना और शालीन भनोट के बीच किसी न किसी कारणवश बहसबाजी होती नजर आ रही है. देखने से लग तो यही रहा है कि दोनों की लव स्टोरी का 'द एंड' होने वाला है. टीना ने भी साफ कह दिया है कि उनके दिल में शालीन के लिए जीरो फीलिंग्स हैं. वहीं, सुंबुल ने भी टीना और शालीन के रिश्ते में दरार पैदा कर दी है.