कल का बिग बॉस 19 एपिसोड सीजन के अब तक के सबसे कमजोर एपिसोड्स में से एक माना जा सकता है. पूरा शो एक ही प्रैंक पर आधारित था. सुबह उठते ही घरवालों को पता चलता है कि घर का जरूरी सामान जैसे नमक, चीनी और बाकी चीजें, यहां तक कि कपड़े तक, गायब हैं. इसपर घर में बहस देखने को मिली.