बिग बॉस 19 में नया ड्रामा शुरू हो गया है- वजह हैं अशनूर कौर और अभिषेक बजाज. दरअसल, अशनूर और अभिषेक ने घर का एक बहुत बड़ा नियम तोड़ दिया है. बिग बॉस के बार-बार वॉर्निंग देने के बाद भी दोनों बिना माइक के ही बात करते रहे. अभिषेक और अशनूर की इस हरकत पर बिग बॉस गुस्से से आगबबूला हो गए.