टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट बन चुके हैं. वो ट्रॉफी जीतने के काफी करीब हैं. मगर फिनाले से पहले शो में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फादरहुड पर सवाल पूछे जाने पर गौरव शो में इमोशनल होते दिखे. गौरव से पूछा गया- आपने बोला कि आपकी वाइफ को बच्चे नहीं चाहिए...वो बहुत कैल्कुलेटिव मूव था, सिंपैथी कार्ड खेलने का? ये सवाल सुन गौरव खन्ना इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए.