बिग बॉस 19 में दूसरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा और झगड़े देखने को मिले. जहां स्मोकिंग एरिया की सफाई को लेकर तान्या, ज़ीशान और बशीर के बीच तू-तू मैं-मैं हुई, वहीं फरहाना और बशीर का झगड़ा गाली-गलौज तक पहुंच गया. इसके साथ ही कुनिका सदानंद की कप्तानी भी बीते एपिसोड की सेंट्रल थीम रही.