बिग बॉस 19 एक बेहद ही सुपरहिट सीजन रहा और जनता ने इसे खूब प्यार दिया. कल टीवी के सुपर स्टार और अनुपना फेम गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विजेता बने. इस मौके पर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशाह और मृदुल तिवारी साथ एक गाड़ी में बैठ बिग बॉस के सेट पर पहुंचे.