'बिग बॉस 19' के घर में नया ड्रामा शुरू होते दिख रहा है. कंटेस्टेंट बसीर अली और सिंगर अमाल मलिक की दोस्ती में बहुत बड़ा फर्क दिखाई दे सकता है. नॉमिनेशन के दौरान बसीर को लगा कि अमाल ने उनका साथ नहीं दिया. इस वजह से बसीर बहुत नाराज हो गए. ऐसे में अमाल ने इस नाराजगी को दिल से ले लिया.