कल के एपिसोड में बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा हुआ. सीक्रेट रूम से लौटने के बाद से नेहल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और एंट्री के बाद से ही उन्होंने घरवालों को परेशान कर रखा है. सबसे ज्यादा उनका टारगेट रही हैं तान्या मित्तल. कल तो दोनों के बीच ऐसी तकरार हुई कि घर में कैटफाइट मच गई.