मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा टल गया. यहां मिसरोद से भोपाल की ओर आ रही कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में तीन लोग सवार थे, इनमें एक युवक और दो महिलाएं शामिल थीं. सड़क से गुजर रहे लोगों की सूझबूझ से समय रहते कार से तीनों लोग बाहर निकल आए.