यूपी के ललितपुर का रहने वाला एक शख्स को लंबे समय से खाना निगलने और बोलने में कठिनाई हो रही थी. वह सिर्फ तरल चीजों के सहारे था. इलाज के लिए उसने कई अस्पतालों में चक्कर लगाए. जांच में पता चला कि उसकी आहार नली में उसी के नकली दांत फंसे हुए हैं. मरीज जब भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) पहुंचा तो एंडोस्कोपी टीम ने सावधानीपूर्वक यह जटिल प्रक्रिया पूरी की और दांतों को सुरक्षित निकाल लिया.