कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज फीमेल कॉमेडियन में सबसे ऊपर हैं. वो टीवी और कॉमेडी शोज में छाई रहती हैं. भारती कॉमेडी किंग कपिल शर्मा संग शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. भारती ने कपिल को सपोर्टिव बताते हुए उनके हंबल नेचर की तारीफ की है.