कॉमेडियन भारती सिंह पर हाल ही में आरोप लगे कि वो थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं, जबकि अमृतसर में उनका परिवार तनाव में फंसा है. अब भारती ने अपने व्लॉग में सफाई दी है. भारती बोलीं, वह छुट्टियां मनाने नहीं, बल्कि काम के लिए गई थीं. भावुक होते हुए भारती ने कहा कि उनका परिवार सेफ है और सब कुछ अच्छे से संभाला जा रहा है.