पश्चिम बंगाल में 2026 के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने स्लोगन के माध्यम से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीएमसी ने नया नारा दिया है जिसमें भावना, नेतृत्व और विक्टिम कार्ड की झलक है. वहीं बीजेपी ने इसे घुसपैठ और तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ा है और ममता राज से मुक्ति का संदेश दिया है. टीएमसी के निष्कासित विधायक हुमायू कबीर की भूमिका भी बंगाल की राजनीति में नए रंग जोड़ रही है. सवाल यह है कि क्या इस बार चुनाव स्लोगन के सहारे तय होगा या मुद्दों पर फैसला होगा.