यह कहानी है मंगीलाल की जो बाहरी रूप में भिखारी लगता है, लेकिन उसकी संपत्ति देखकर कोई हैरान रह जाए। पीठ पर बैग टंगे और हाथों में जूते लेकर घूमने वाले मंगीलाल के पास तीन पक्के मकान, तीन ऑटो और एक डिजायर कार है। वह सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को ब्याज पर पैसे भी देता है। यह मामला तब सामने आया जब महिला एवं बाल विकास विभाग की रेस्क्यू टीम को कई शिकायतें मिलीं।