उज्जैन के नागदा में रहने वाला एक भिखारी लखपति निकला. नागदा के रेलवे स्टेशन पर भीख मांग कर गुजर बसर करने वाले बहुत ही बूढ़े भिखारी के पास से लाखों रूपए मिले. जिसने भी ये देखा, हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर भिखारी का नोट उड़ाते हुए वीडियो सामने आया तो देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली. भिखारी किसी बात से बेहद नाराज था इसलिए उसने नोटों की बारिश कर दी और रेलवे स्टेशन पर ही 10, 20, 50 से लेकर बड़े बड़े नोट बिखर गए. प्रत्यक्षदर्शी हैरत में पड़ गए कि एक भिखारी के पास इतने सारे पैसे कहां से आ गए. पुलिस ने भिखारी के सभी पैसे उसे लौटा दिए. देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो.