आज से 68 साल पहले आई फिल्म 'नागिन' में पहली बार कुछ ऐसा सुनने को मिला था, जो आगे चलकर हर किसी की कोर मेमोरी बन गया. 1954 में आई इस फिल्म के गाने 'मन डोले मेरा तन डोले' में पहले बार बीन की धुन को सुना गया था. हालांकि यह धुन असल में किसने बनाई थी इसे लेकर काफी लंबे समय तक बहस हुई थी.