बस्ती जिले में पुलिस विभाग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोनहा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सूर्यभान शर्मा को पिछले महीने एक कुत्ते ने काट लिया था. कुत्ते के काटने के बाद से वह लगातार इलाज करा रहे हैं, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. लगातार परेशानी के चलते उन्होंने डॉक्टर से दोबारा संपर्क किया. चिकित्सक ने उन्हें बताया कि लंबे समय तक इलाज कराना जरूरी है तभी आराम मिलेगा.