राजस्थान के बालोतरा में मेडिकल कारोबारी की पत्नी ने 3 बच्चों को टैंक में फेंककर मार डाला. फिर खुद ने भी पानी से भरे टैंक में कूदकर सुसाइड कर लिया. बीती रात हुई इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सुबह चारों के शव खेत में बने टैंक के अंदर मिले. घटना जसोल थाना इलाके के टापरा स्थित पनौतरी नाडी की है.