उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में हुई है. जो मठ कमल नयनपुर का रहने वाला था और दूध बेचने का काम करता है. पुलिस टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची लेकिन उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.