यूपी के बरेली में जीपीएस के भरोसे कार चलाना भारी पड़ गया...कार हादसे का शिकार हो गई और उसमें बैठे तीन दोस्तों की मौत हो गई...परिजनों ने दावा किया है कि गाड़ी में सवार सभी लोग जीपीएस के भरोसे जा रहे थे. पुल पर ज़ब गाड़ी जा रही थी तो अचानक से आधे रास्ते मे पुल ख़त्म हो गया, जिससे कार कई फीट नीचे नदी में गिर गई.