बारामती में टेबल टॉप रनवे पर हुई हादसे की पूरी घटना का ब्यौरा बताया गया है. यह रनवे ऊंची सतह पर पहाड़ी या प्लेटफॉर्म जैसी जगह पर बनाया जाता है और इसके साथ खाई भी होती है जो टेक ऑफ और लैंडिंग के समय बेहद सावधानी मांगती है. हादसे के अंतिम सात मिनटों में क्या हुआ, इसकी जांच की गई है जिसमें पहली लैंडिंग की कोशिश विजिबिलिटी खराब होने की वजह से असफल रही.