यूपी के बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना में बीजेपी की छात्र विंग एबीवीपी के छात्र घायल हुए थे उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया है. सपा के छात्र नेताओं ने लखनऊ में राजभवन के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि भले ही उनकी और एबीवीपी की राजनीतिक विचारधारा अलग हो लेकिन छात्रों के संघर्ष में सपा उनके साथ है.