उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और स्थानीय युवक राशिद अली को पुलिस ने कस्टडी में लिया है. रीना ने छह साल पहले सऊदी अरब में राशिद से लव मैरिज की थी. रीना बेगम और अमरोहा का राशिद सऊदी अरब में अस्पताल में नौकरी करते थे.