योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यूपी पुलिस ने बांदा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से अर्जित 86 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के रहने वाले रजा हुसैन हलीम और शेखु खान बांदा में धमकाकर अवैध खनन करते थे, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था. थाना पैलानी में अप्रैल 2024 में गिरोहबंद अधिनियम और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.