उत्तर प्रदेश के बांदा में पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई. यहां जब गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी लेने के लिए पहुंचा तो चौंक गया. जैसे ही उसने कार का गेट खोला तो शव देखकर उसके होश उड़ गए. पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.