बांदा का रहने वाला 45 साल का सेठ 6 दिनों से लापता था, लेकिन अब उसका सड़ा-गला कंकाल पुलिस ने जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा कि बकरीद मनाने अपनी बहन के घर निकला शख्स लौटकर घर नहीं पहुंचा था. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका. पुलिस का मानना है कि शख्स की मौत किसी जंगली जानवर के नोंच नोंचकर खाने से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.