बांदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सोमवार को सात सौ इक्यावन जोड़ों की भव्य शादी संपन्न हुई. सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों की शादी का पूरा खर्च उठाया गया, जिससे गरीब परिवारों में खुशी की लहर देखी गई. खास बात यह रही कि कार्यक्रम में नौ मुस्लिम बेटियों का निकाह भी मौलवी द्वारा पारंपरिक रीति से धूमधाम से कराया गया.