उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां मामूली घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले की है. यहां रहने वाले शुभम पेंटिंग का काम करता था और बीते दिन काम से लौटने के बाद उसने पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने को कहा. पत्नी के मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.