उत्तर प्रदेश के बांदा में लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान दो युवकों को बात करने से मना करना एक छात्र को भारी पड़ गया.दबंग युवकों ने बाहर से गुंडे बुलाकर छात्र के साथ इस कदर बेरहमी से मारपीट की, कि आसपास के पढ़ने वाले बच्चे सकते में आ गए. आधे दर्जन दबंग युवकों ने घुसकर, थप्पड़, मार मारकर छात्र का चश्मा तोड़ दिया.