हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने आकाश नाम के युवक को बुरी तरह पीटा और उसे अगवा करने की कोशिश की. बदमाशों ने पहले लाठी-डंडों से जमकर पीटा और फिर पेट व गर्दन पर नुकीले सूए से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.