बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में गुस्सा है. इस बीच यूपी के फतेहपुर में ये गुस्सा हिंसक हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हथौड़े से एक मजार तोड़ डाली. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. मामला हुसैनगंज के मवई गांव का है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने वीडियो में चेतावनी दी थी कि भारत में 'जेहादी मानसिकता' नहीं चलेगी यहां रहने वालों को वंदे मातरम और राष्ट्रगान का सम्मान करना होगा.