यूपी के बहराइच में रहने वाली आरिवा पास के ही घर में महज 800 रुपये महीने पर बतौर बाई घर में झाड़ू-पोछे का काम करती थी. उसने अपने प्रेमी अरुण सोनी के शौक पूरा करने के लिए घर की साफ-सफाई करते करते घर मालिक की तिजोरी ही साफ कर दी. चोरी के कुछ गहने बेचकर सबसे पहले प्रेमी के लिए सवा लाख की बाइक खरीदी. बाकी सारी ज्वेलरी अपने प्रेमी के घर पर छुपा दी, जिसे वो दोनों बाद में अपनी मौज मस्ती पर खर्च करने वाले थे. हालांकि इससे पहले दोनों पकड़े गए.