यूपी के बागपत में सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साल 2021 में शताब्दी नगर के रहने वाले राहुल तोमर की हत्या उसकी पत्नी प्रिया ने अपने प्रेमी विकास के साथ मिलकर की थी. दोनों ने पहले राहुल को खाने में नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया, फिर गला दबाकर मार डाला था. इसके बाद शव बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था. CCTV फुटेज में दोनों शव ले जाते दिखे थे, जिसके बाद पूरा सच सामने आया.