बागपत के वाजिदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर सेना की वर्दी में आए जवानों ने फिल्मी अंदाज में एक मकान का दरवाजा तोड़ा और उठाकर ले गए. जम्मू-कश्मीर में तैनात जवान तरुण कुमार ने अपने ताऊ धीर सिंह द्वारा पैतृक जमीन पर मकान बनवाने की खबर मिलने पर 'ऑपरेशन मकान वापसी' चला दिया. सैन्य वाहन में आए जवानों ने गेट और दीवार पर हथौड़ा चलाया. पीड़ित परिवार ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल है.