यूपी में बागपत के टिकरी कस्बे में घोड़ी मनु ने जन्माष्टमी पर एक बच्चे को जन्म दिया. परिवार ने घोड़ी के बच्चे के जन्म पर कुंआ पूजन किया और धूमधाम से जश्न मनाया जैसे कोई इंसानी बच्चा जन्मा हो. जुलूस, पूजा, भोज और डीजे के साथ गांव भर में उत्सव का माहौल बन गया.