यूपी के बागपत में दोस्तों की लगाई गई मामूली सी शर्त में एक युवक नदी में बह गया. शर्त यह थी कि जो यमुना पार करेगा उसे पांच सौ रुपये इनाम में मिलेंगे इस बात पर जोश में आए एक युवक ने खुद को लहरों के हवाले कर दिया. बात सिर्फ कुछ रुपये और पार्टी की थी लेकिन दांव युवक की जान पर लग गया.