उत्तर प्रदेश के बागपत में शादी का रिश्ता टूटने पर पंचायत महाभारत का अखाड़ा बन गई. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के शुभांगी फार्म हाउस का है, जहां पट्टी मेहर निवासी अंकित और पट्टी चौधरान की युवती रीना का रिश्ता तय हुआ था. लेकिन अचानक लड़के पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. इसी पर बातचीत के लिए पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान लड़की की मां ने सबके सामने अंकित के भाई सोनू पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.