बिहार में बगहा के सेमरिया गांव के समीप एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पेट्रोल-डीजल से भरे ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें भरा पेट्रोल-डीजल सड़क पर फैल गया. कुछ ही पलों में चिंगारी से आग भड़क गई और आग की लपटें आसमान छूने लगीं. धुएं का काला गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे अफरातफरी मच गई. घटना का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है.